सराय : क्षेत्र के दोहजी रामचंद्र गांव में दहेज के लिए एक नवविवाहित महिला के शरीर पर केरोसिन छिड़क कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतका सुरुचि कुमारी की मां सह लालगंज थाना क्षेत्र के खतरी टोला निवासी राजकुमार साह की पत्नी शोभा देवी ने सराय थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है, जिसमें कहा गया है कि पांच महीने पूर्व पुत्री सुरुचि की शादी सराय थाना क्षेत्र के दोहजी रामचंद्र गांव निवासी भोला साह के पुत्र भरत कुमार के साथ की गयी थी.
पुत्री को उपहार स्वरूप नकदी सहित करीब 10 लाख रुपये की सामग्री दी गयी थी. इसके बावजूद शादी के दो महीने बाद ससुरालवालों ने फिर से दहेज में एक लाख रुपये एवं एक पिकअप वैन की मांग की व पुत्री को प्रताड़ित करने लगे. मांग पूरा नहीं होने पर 23 जुलाई को रात्रि में साजिश रच कर पति भरत साह, ससुर भोला साह, सास निर्मला देवी, भैसुर, ननदोसी एवं ननद सहित अन्य लोगों ने मिल कर मेरी पुत्री के शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी. घटना को छुपाने के लिए पटना के बर्न हॉस्पिटल में भरती कराया, जहां उसकी तीन अगस्त को मौत हो गयी. पुलिस मामला कांड संख्या -138-2017 दर्ज कर जांच में जुट गयी.