चेहराकलां : कटहारा ओपी क्षेत्र के महुआ -मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर एक नशाखुरानी का शिकार युवक बेहोशी की हालत में बरामद हुआ है. छात्र राजद जिला सचिव राकेश कुमार यादव की सूचना दिये जाने के पश्चात कटहरा ओपी प्रभारी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस द्वारा चिकित्सा के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेहराकलां में भरती किया गया.
अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने नशाखुरानी के शिकार युवक को समस्तीपुर जिले के दलसिंह सराय थाना अंतर्गत आसिन चक मथुरापुर निवासी मो मुर्तजा के 35 वर्षीय पुत्र मो मुस्ताक के रूप में पहचान की है. परिजनों ने बताया कि मुस्ताक एक महीने बाद पटना के पत्थर की मसजिद स्थित अपने दुकान से पैसे लेकर घर आ रहा था. सात बजे शाम को पटना से महुआ के लिए बस पकड़ा था. महुआ में नशाखुरानी गिरोह द्वारा शिकार बनाये जाने की आशंका है. इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ अजेंद्र कुमार ने युवक को खतरे से बाहर बताते हुए देर रात तक होश में आने की जानकारी दी है.