27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षित मातृत्व अभियान पर केंद्रित करें ध्यान : डीएम

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिया निर्देश जहानाबाद (नगर) : जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई. डीएम मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, पल्स पोलियो कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पर ध्यान केंद्रित किया तथा इन कार्यक्रमों के किसी प्रकार […]

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिया निर्देश

जहानाबाद (नगर) : जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई. डीएम मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, पल्स पोलियो कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पर ध्यान केंद्रित किया तथा इन कार्यक्रमों के किसी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया गया. पूर्व में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम द्वारा लक्ष्य का निर्धारण किया गया था,
लेकिन मई में उसकी उपलब्धि शून्य के बराबर रही. इसके आलोक में डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध रखने का निर्देश दिया. बैठक में आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका द्वारा कार्य में कोताही बरते जाने पर उन्हें चिह्नित करते हुए उनका वेतन रोकने तथा उन्हें निष्कासित करने का आदेश डीएम ने दिया. बैठक में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, घोसी द्वारा मासिक बैठक के लिए परिवार नियोजन का प्रतिवेदन विलंब से देने के कारण डीएम द्वारा इनका एक सप्ताह का मानदेय काटते हुए उचित कार्रवाई का आदेश दिया.
सभी बाल बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जिनका परिवार नियोजन की उपलब्धि निर्धारित लक्ष्य से कम है उन सभी का एक सप्ताह की वेतन कटौती करने का निर्देश दिया गया. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी द्वारा मई में उत्कृष्ट कार्य करने की सराहना की गयी. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र पर 40 बच्चों की जहां उपस्थिति होनी चाहिए थी वहां 12 बच्चे ही उपस्थित पाये जाने पर जांच का निर्देश दिया गया. साथ ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें