13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के पति समेत दस लोग हुए घायल

वारदात. आंबेडकर नगर मुहल्ला में दो गुटों में मारपीट चुनावी रंजिश को लेकर हुआ विवाद चुनाव खत्म होने के बाद दो बार हुई हिंसक झड़प तीन एफआइआर दर्ज महिला नगर पार्षद समेत 57 नामजद अभियुक्त जहानाबाद : शहर के आंबेडकर नगर मुहल्ला में शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह दो गुटों के लोगों के […]

वारदात. आंबेडकर नगर मुहल्ला में दो गुटों में मारपीट

चुनावी रंजिश को लेकर हुआ विवाद
चुनाव खत्म होने के बाद दो बार हुई हिंसक झड़प
तीन एफआइआर दर्ज महिला नगर पार्षद समेत 57 नामजद अभियुक्त
जहानाबाद : शहर के आंबेडकर नगर मुहल्ला में शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह दो गुटों के लोगों के बीच तीन बार मारपीट और पथराव की घटना हुई जिसमें दोनों तरफ के दस लोग घायल हो गये. घायलों में एक मुखिया के पति के अलावा एक महिला शामिल है. जख्मी मुखिया के पति अवधेश कुमार के अतिरिक्त शंभु प्रसाद एवं टोनी कुमार तथा दूसरे गुट की रूबी देवी, लंबू राम, छोटू राम, संजय कुमार, दीपक राम, परदेशी राम और कारू कुमार शामिल हैं.
सभी आंबेडकर नगर मुहल्ले के ही निवासी हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पथराव की घटना में मुखिया के पति अवधेश कुमार का सिर फट गया है. मारपीट व पथराव में अन्य घायलों को गहरी चोटें लगी है. इस घटना से मुहल्ला में दो गुटों के बीच व्याप्त तनाव को देखते हुए एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर एक दर्जन सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है. सूचना पाकर रात में ही एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव और नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पाल घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. बताया गया है कि घटना नगर निकाय के चुनाव को लेकर रंजिश का परिणाम है.
बताया गया है कि नगर पर्षद के वार्ड सदस्यों का चुनाव संपन्न होने के बाद से ही मुहल्ले में भीतर ही भीतर गुटीय तनाव था. वार्ड 25 आंबेडकर नगर मुहल्ला से सविता देवी नगर पार्षद निर्वाचित हुईं थीं. वह मुख्य पार्षद पद के लिए भी उम्मीदवार थी जो शुक्रवार को संपन्न हुए चुनाव में पराजित हो गयीं. चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया था. रात में अचानक आंबेडकर नगर मुहल्ला में हंगामा होने लगा. वार्ड पार्षद के चुनाव में वोट देने और नहीं देने के मामले को लेकर विवाद हो गया.
दो गुटों के लोग भीड़ गये. मारपीट होने लगी. पथराव शुरू हो गया. उसी दौरान एक पक्ष के मुखिया के पति अवधेश कुमार झगड़े को सुलझाने गये, लेकिन किसी ने एक नहीं मानी. विवाद के दौरान सिर फटने से वे लहूलुहान हो गये. मामला और उग्र हो गया. जिसमें दोनों गुटों के अन्य नौ लोग भी जख्मी हो गये. रात में हुई घटना के बाद शनिवार को भी पूर्वाह्न में काली मंदिर के समीप एक गुट के सफाई कर्मियों के साथ मारपीट की घटना हुई.
घटना से गुस्साये सफाईकर्मी बड़ी संख्या में सड़क पर उतर गये, लेकिन समझाने के बाद लोग घायलों का इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में पहुंचे. दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर घरों से खींच कर और मुहल्ले के सड़क पर खदेड़कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले की तहकीकात चल रही है.
दर्ज की गयी हैं तीन प्राथमिकियां
इस सिलसिले में नगर थाने में एक गुट के घायल टोनी कुमार के बयान पर दर्ज एफआइआर में दस नामजद एवं 25 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. दूसरे गुट की जख्मी रूबी देवी के पुत्र सागर कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में वार्ड 25 की नगर पार्षद सविता देवी समेत 18 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
तीसरी प्राथमिकी दीपक कुमार के बयान पर दर्ज हुई है, जिसमें 29 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मुहल्ले में तैनात किये गये सशस्त्र बलों के द्वारा चौकसी बरती जा रही है, ताकि शांति व्यवस्था बहाल रहे. स्थिति पूरी तरह प्रशासनिक नियंत्रण में है. इस बीच नगर पर्षद के उप मुख्य पार्षद मो कलामउद्दीन, राजद के बाढ़ू यादव समेत अन्य कई लोग शनिवार को दोनों पक्षों के लोगों से मिल कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें