जहानाबाद नगर : भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अपल्पसंख्यक समुदाय के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है जिसका लाभ अल्पसंख्यक समुदाय को मिल रहा है. वर्तमान समय में देश के अल्पसंख्यक अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. स्थानीय फिदा हुसैन रोड स्थित भाजपा नेता अनवर हुसैन के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा चलाया जा रहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीब कल्याण वर्ष कार्यक्रम से गरीब लाभान्वित हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी महा संपर्क अभियान के तहत गरीबों को केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराना है. शहर के गरेड़ियाखंड, शेखआलमचक, मलहचक मोड़ , बिचली मुहल्ला के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बीच जाकर केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार समाज के सभी वर्ग के लोगों का उत्थान करने के लिए कार्यक्रम चला रहा है. सबका साथ, सबका विकास की अवधारणा के साथ विकास कार्य किये जा रहे हैं.
देश के गरीब से गरीब व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा में लेकर मुद्रा, जन-धन, उज्जवला, स्वच्छता मिशन, शौचालय निर्माण, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, गृह निर्माण, सस्ती दवा व इलाज जैसी योजनाओं से उनके जीवन स्तर को उठाया जा रहा है. किसानों के लिए भी कई योजनाएं चलाया जा रहा है.इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शशिरंजन सहित अन्य नेता उपस्थित थे.