डीएम ने सत्यापन कराने का दिया निर्देश
Advertisement
66 ऐसे लोग ले रहे पेंशन जिनका नहीं चल रहा पता
डीएम ने सत्यापन कराने का दिया निर्देश जहानाबाद नगर : जिले में 66 ऐसे लोगों द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ लिया जा रहा है जिसका कोई पता नहीं चल रहा है. ऐसे लोगों का सत्यापन कराने का निर्देश जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने दिया. मंगलवार को जिला कल्याण शाखा, अल्पसंख्यक कल्याण एवं सामाजिक […]
जहानाबाद नगर : जिले में 66 ऐसे लोगों द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ लिया जा रहा है जिसका कोई पता नहीं चल रहा है. ऐसे लोगों का सत्यापन कराने का निर्देश जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने दिया. मंगलवार को जिला कल्याण शाखा, अल्पसंख्यक कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि जिले के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेने वाले लाभूकों का सत्यापन करायें, इस तरह के अन्य मामले भी सामने आ सकते हैं. सभी पेंशनधारियों से आधार नंबर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से 15 दिनो के अंदर जमा करायें.
वहीं मुख्यमंत्री विकलांग सशक्तिकरण के तहत लाभूकों को चिह्नित करें. डीएम ने सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक को निदेश दिया कि वो निदेशक एवं एनआइसी से पत्राचार कर पेंशन वितरण का कार्य शत प्रतिशत पूरा करें. डीएम ने निर्देश दिया कि कबीर अंत्येष्टि योजना का उपयोगिता प्रमाणपत्र पंचायतों से प्राप्त करने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से समीक्षा करें एवं जिला कोषांग को उपलब्ध करायें. सभी पेंशनधारकों का पेंशन खाता का आधार से लिंक करने के लिए आंगनबाड़ी सेविका को आधार कार्ड संग्रहण की जिम्मेवारी सौंपी गयी.
जिला कल्याण पदाधिकारी को आंबेडकर छात्रावास एवं दक्षिणी स्थित आंबेडकर विद्यालय का निरीक्षण कर आधारभूत संरचना मुहैया कराने का निर्देश दिया. छात्रवृत्ति वितरण पर भी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. छात्रावासों में शिक्षकों की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने को कहा गया. साथ ही छात्रावास के भवन की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा गया.
डीएम ने अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के लिए तीन दिनों के अंदर जमीन चिह्नित करने का निर्देश एसडीओ एवं डीसीएलआर को दिया. जिला अल्पसंख्यक कल्याण शाखा को कब्रिस्तान की घेराबंदी पर कई निर्देश दिये गये. अल्पसंख्यक छात्रावास एवं छात्रवृति की भी समीक्षा की गयी. उक्त बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी रविशंकर, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग शैलेंद्र कुमार चौधरी, जिला अपल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नुपूर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement