10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक युवक का कोविड-19 जांच निगेटिव, प्रशासन सहित क्षेत्र के लोगों ने ली राहत की सांस

सोनो : शनिवार की दोपहर सोनो प्रखंड मुख्यालय में बीमार युवक की हुई मौत कोरोना वायरस से नहीं बल्कि किसी अन्य बीमारी से हुई थी. शव से लिए गए स्वैब की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद तमाम प्रशासन सहित क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस लिया. इस रिपोर्ट को […]

सोनो : शनिवार की दोपहर सोनो प्रखंड मुख्यालय में बीमार युवक की हुई मौत कोरोना वायरस से नहीं बल्कि किसी अन्य बीमारी से हुई थी. शव से लिए गए स्वैब की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद तमाम प्रशासन सहित क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस लिया. इस रिपोर्ट को लेकर स्थानीय प्रशासन और सोनो वासियों की जान हलक में फंसी थी. बीते 24 घंटे से लोग कोनोरा वायरस को लेकर बेहद सशंकित थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी रविजी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सोनो प्रखंड मुख्यालय को किया गया सील खत्म किया जा रहा है और शनिवार रात्रि में क्वारेन्टीन किए गए मृतक के घरवाले और दफन में शरीक लोगों को वापस घर भेज दिया गया है. विदित हो कि बीते शनिवार की शाम खांसी के कारण इलाजरत एक 19 वर्षीय युवक की मौत के बाद सोनो में हड़कंप मच गया था. प्रशासन ने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए जांच टीम भेजकर मृतक का स्वैब लिया और कोविड-19 कि जांच के लिए पटना भिजवाया. इस बीच प्रशासन ने एहतियातन न सिर्फ प्रखंड मुख्यालय सोनो को रातों रात सील कर दिया गया था बल्कि मृतक युवक के घर वाले और जो दफन कार्य में शामिल हुए थे सभी एक दर्जन लोगों को आइसोलेशन सेंटर में कवारेंटाइन करवा दिया गया था. मृतक के कोरोना जांच निगेटिव आने पर शोकाकुल परिवार और पड़ोसियों ने भी राहत की सांस लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें