जमुई : बिहार के जमुई जिला के चंद्रदीप थाना अंतर्गत इस्लामनगर अलीगंज तहसील कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी अंबिका प्रसाद यादव सहित दो व्यक्ति कीगुरुवारकी देर शाम हत्या कर फरार हो रहे दो अज्ञात अपराधियों में एक को पकड़कर ग्रामीणों ने पीट पीट कर मार डाला. चंद्रदीप थाना अध्यक्ष संजय विश्वास ने बताया कि इस्लामनगर अलीगंज तहसील कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी अंबिका प्रसाद यादव को आज करीब पांच बजे दो अज्ञात अपराधियों ने उनके कार्यालय के गेट के बुलाकर उनकी कनपटी पर गोली मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। अंबिका प्रसाद यादव नवादा जिला के कौआकोल थाना अंतग्रत मनियारी गांव के निवासी थे.
उन्होंने बताया कि फरार हो रहे अपराधियों को पास के गांव सोनखार के ग्रामीणों ने जब खदेडना शुरू किया तभी भाग रहे अपराधियों में एक के ग्रामीणों पर की गयी गोलीबारी में श्रवण तांती उर्फ चीकू नामक एक व्यक्ति की सीने में गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. संजय ने बताया कि फरार हो रहे अपराधियों में एक की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है जिसको खदेडकर ग्रामीणों ने पकड लिया और लाठी, डंडे, लात और मुक्के से पीट-पीट कर मार डाला. उन्होंने बताया कि फरार हुआ दूसरा अपराधी पास के गंगटी गांव में छुप गया है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. संजय ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक निसार अहमद घटनास्थल पहुंच गये हैं और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
जमुई में दो युवकों की गोली मार हत्या, चार हिरासत में