14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल प्रभावित इलाके में दिखा बंदी का असर

जमुई/लखीसराय/बांका/मुंगेर : नक्सली मंटू खैरा की मौत के विरोध में भाकपा माओवादी संगठन द्वारा सोमवार को घोषित बंदी का जमुई, मुंगेर, लखीसराय व बांका के नक्सल प्रभावित इलाके में मिला-जुला असर रहा. कई जगहों पर बाजार की दुकानें बंद रहीं. सड़कों पर भी आवागमन कम दिखा. चकाई में प्रखंड कार्यालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में […]

जमुई/लखीसराय/बांका/मुंगेर : नक्सली मंटू खैरा की मौत के विरोध में भाकपा माओवादी संगठन द्वारा सोमवार को घोषित बंदी का जमुई, मुंगेर, लखीसराय व बांका के नक्सल प्रभावित इलाके में मिला-जुला असर रहा. कई जगहों पर बाजार की दुकानें बंद रहीं. सड़कों पर भी आवागमन कम दिखा. चकाई में प्रखंड कार्यालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में ताला लटका रहा. बंद को लेकर पुलिस वाहन लगातार गश्ती करते देखी गयी.

जमुई के खैरा प्रखंड के दक्षिणी इलाकों में वाहनों की आवाजाही कम हुई और बंद का असर देखने को भी मिला. गरही, कुरवाटांड़ सहित अन्य जगहों पर दुकानें बंद रही. चकाई में बंदी का असर दिखा. बंदी के कारण प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, निबंधन कार्यालय सहित सभी बैंको में ताला लटका रहा. चकाई मोड़ की पूरी दुकानें बंद देखी गयीं. इसके अलावा सरौन, चकाई बाजार, बिचकोडवा, दुलमपुर, याजोरी, माधोपुर, बासुकीटांड, बामदह बाजार की अधिकांश दुकानें बंद देखी गयीं. सड़कों पर वाहनों का परिचालन नहीं देखा गया.
बांका में बंदी का कटोरिया क्षेत्र में मिला-जुला असर रहा. सूईया व तेतरिया बाजार की अधिकांश दुकानें दोपहर बाद तक बंद रहीं. जबकि कटोरिया बाजार के अलावा भैरोगंज, राधानगर, चांदन व जयपुर में बंदी का कोई असर नहीं दिखा. कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन नहीं के बराबर हुआ. सिर्फ छोटी गाड़ियों के सहारे लोग सफर करते दिखे. कटोरिया-बांका व कटोरिया-सिमुलतला मार्ग पर वाहनों का परिचालन भी आम दिनों की
तरह हुआ.
नक्सल प्रभावित इलाके…
बड़ी बस व ट्रकों की संख्या में कमी दिखी. इधर बंदी को लेकर कटोरिया, सूईया, चांदन, आनंदपुर व जयपुर पुलिस दल-बल के साथ सघन रूप से गश्ती करती रही. पुलिस पदाधिकारी किसी भी स्थिति से निबटने को तैयार रहे.
मुंगेर के संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय में जहां बैंक व डाकघर बंद रहे. वहीं नक्सल प्रभावित खड़गपुर, टेटियाबंबर व संग्रामपुर क्षेत्र में वाहनों का परिचालन कम रहा. संग्रामपुर प्रखंड के नक्सल प्रभावित कटियारी पंचायत के कई स्कूल पूरी तरह बंद रहे. संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग पर एक भी बड़े वाहन नहीं चले. संग्रामपुर बाजार के स्टेट बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बिहार ग्रामीण बैंक सहित डाकघर बंद पाये गये.
टेटियाबंबर में गंगटा-संग्रामपुर, गंगटा-खड़गपुर एवं गंगटा-लक्ष्मीपुर मुख्य पथ में वाहनों के परिचालन पर असर दिखा. अन्य दिनों की तुलना यात्री वाहन तथा मालवाहक वाहन कम चले.
लखीसराय में एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में रविवार की रात से लखीसराय कजरा व पीरीबाजार थाना क्षेत्र के जंगली और पहाड़ी इलाकों के लठिया कोड़ासी, दुद्धम, हनुमानस्थान, बंगाली बांध आदि पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान लठिया कोड़ासी पहाड़ के पास से एक पीठू बैग मिला जिसमें प्राथमिक उपचार के लिए दवा, कपड़ा आदि बरामद किया गया. वहीं बैग के पास से दो तरह के नक्सली परचे भी मिले. आशंका जतायी जा रही है कि पीठू बैग नक्सलियों की ही है. एससपी अभियान के अनुसार इस कांबिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस की दस्तक पाकर यहां से नक्सली भाग खड़े हुए. इसके अलावा चानन में भी सर्च अभियान चलाया गया.
जमुई के चकाई में बंद रहे सरकारी कार्यालय
बांका में सूईया व तेतरिया बाजार रहे बंद
बांका व लखीसराय के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चला सर्च आपरेशन
पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लठिया कोड़ासी पहाड़ी क्षेत्र में मिले लावारिस बैग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें