मेगा ब्लॉक के कारण हुई यात्रियों को परेशानी
झाझा : आसनसोल-पटना रेलखंड के बीच गुरुवार को दो अलग-अलग जगहों पर पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लगा. इस दौरान कई रेलगाड़ियां प्रभावित हुई. आसनसोल मंडल के सालनपुर-सीतारामपुर के बीच तीन घंटे का डाउन लाइन में ब्लॉक लिया गया. इस दौरान डाउन लाइन से गुजरनेवाली प्रत्येक ट्रेन को कंट्रोल कर चलायी गयी. कंट्रोल कर चलाने से गाड़ी काफी विलंब से झाझा पहुंच रही थी. दानापुर मंडल के गिद्धौर के अप लाइन पर एक घंटे का ब्लॉक लिया गया.
इस दौरान झाझा-गया सवारी गाड़ी झाझा स्टेशन पर काफी देर तक खड़ी रही. जबकि टाटा-दानापुर झाझा के पहले स्टेशन पर खड़ी रही. इस बाबत स्टेशन प्रबंधक एमके मिश्रा ने बताया कि रेलवे संसाधनों को आधुनिकीकरण करने के उद्देश्य से विभिन्न स्टेशन पर ब्लॉक लिया जाता है. उन्होंने बताया कि सालनपुर-सीतारामपुर के डाउन लाइन पर 12:35 बजे से 3:35 बजे तक एवं गिद्धौर स्टेशन पर 3:30 बजे से 4:40 बजे तक ब्लॉक लिया गया था.