जमुई : डीएम डा कौशल किशोर ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण श्यामा प्रसाद सिंह महिला कालेज के केंद्राधीक्षक चंद्रशेखर सिंह को निलंबित कर दिया है. इस बाबत डीइओ सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन के प्रथम पाली में डीएम डा किशोर ने मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्र एसपीएस महिला कालेज का निरीक्षण कर रहे थे. तभी उन्होंने एक ही बैंच पर तीन परीक्षार्थी को परीक्षा देते पाया.
डीइओ श्री सिन्हा ने बताया कि डीएम ने इस बाबत जब केंद्राधीक्षक श्री सिंह से पूछा तो वे इसे लेकर सही जबाब नहीं दे सके. डीइओ ने बताया कि डीएम के निर्देश पर चंद्रशेखर सिंह को केंद्राधीक्षक पद से निलंबित करते हुए प्लस टू हरिशंकर विजय उच्च विद्यालय केशोपुर झाझा के प्राचार्य फागु दास को महिला कालेज का केंद्राधीक्षक बनाया गया है. इस बाबत डीएम डा कौशल किशोर ने बताया कि विभागीय निर्देश का अनुपालन नहीं करने की वजह से केंद्राधीक्षक चंद्रशेखर सिंह को हटाया गया है.