गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
एरिया कमांडर पंकज व भोला गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई चल रहा सर्च अभियान जमुई : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरहट थाना क्षेत्र के भलुका जंगल समेत आसपास के जंगलों में एसएसबी, एसटीएफ व जिला पुलिस के सहयोग से सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में 14 दिसंबर की देर शाम […]
चल रहा सर्च अभियान
जमुई : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरहट थाना क्षेत्र के भलुका जंगल समेत आसपास के जंगलों में एसएसबी, एसटीएफ व जिला पुलिस के सहयोग से सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में 14 दिसंबर की देर शाम एरिया कमांडर पंकज यादव व नक्सली भोला यादव को गिरफ्तार किया था. दोनों के पास से मौके पर एक कारबाइन, दो पीस राइफल, एक पीस आटोमेटिक पिस्टल, दो पीस हैंडग्रेनेड, 305 राउंड जिंदा गोली, सात बम, दो पीस नक्सली वर्दी व एक टीवीएस मोटरसाइकिल बरामद किया गया. उक्त जानकारी एसपी जयंतकांत ने रविवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली भलुका जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं.
इन दोनों के बयान के आधार पर पुलिस ने गिद्धेश्वर पहाड़ के समीप स्थित चतरो पहाड़ में जमीन में गाड़ कर रखे गये दो पुलिस राईफल व 200 राउंड जिंदा गोली को बरामद किया है. नक्सली एरिया कमांडर पंकज यादव के खिलाफ लखीसराय जिले के कजरा थाना में बीएमपी के जवान लोकस मरांडी,कजरा थानाध्यक्ष भुलन यादव की हत्या करने व आर्म्सएक्ट व हथियार लूटने का मामला दर्ज है. वहीं लखीसराय जिले में एसटीएफ के साथ मुठभेड़, मुंगेर जिले के जमालपुर सुरंग के पास इंटरसिटी एक्सप्रेस पर नक्सली हमला तथा 2013 में कुंदर हाल्ट के पास इंटरसिटी एक्सप्रेस पर हमला करके एक दरोगा की हत्या करने व कुछ यात्रियों को मारने तथा घायल करने के खिलाफ मामला दर्ज है. इसके अलावे गिरीडीह में कैदी वाहन पर हमला करके नक्सली प्रवेश दा समेत दस साथियों को छुड़ाने को लेकर भी मामला दर्ज है. पंकज यादव के द्वारा कुल 16 पुलिस हथियार की लूट व 37 पुलिस वालों की हत्या की गयी है. इसके अलावे भोला यादव के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं. छापामारी के दौरान एसएसबी कमांडेंट एमएस यादव, एएसपी अभियान डीएन पांडेय, एसडीपीओ निशार अहमद, डीसी अभियान सुरेश कुमार के अलावे पुलिस बल के दर्जनों जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement