झाझा : झाझा-गिद्धौर के बीच सोमवार को बाराजोर हाॅल्ट के समीप रेल पटरी टूट गयी. इसके कारण अप लाइन पर एक घंटे से अधिक परिचालन बाधित रहा. पटरी टूटने के कुछ देर पहले ही हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13019 (बाघ एक्सप्रेस ) उस लाइन से गुजरी थी. इसके कारण बाघ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. रेल पटरी टूटने की जानकारी झाझा स्टेशन मास्टर को दी गयी. टीआरडी के अभियंता घटना स्थल पर जाकर पटरियों को जोड़ा. फिर 8:30 बजे परिचालन सामान्य हो सका.
Advertisement
बड़ी दुर्घटना से बची बाघ एक्सप्रेस, सैकड़ों यात्रियों की जान में आयी जान
झाझा : झाझा-गिद्धौर के बीच सोमवार को बाराजोर हाॅल्ट के समीप रेल पटरी टूट गयी. इसके कारण अप लाइन पर एक घंटे से अधिक परिचालन बाधित रहा. पटरी टूटने के कुछ देर पहले ही हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13019 (बाघ एक्सप्रेस ) उस लाइन से गुजरी थी. इसके कारण बाघ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल […]
बाराजोर गांव निवासी ग्रामीण त्रिवेणी पंडित, संजय यादव, मुन्ना पंडित अहले सुबह खेत देखने को निकले थे. इसी दौरान अप लाइन की टूटी पटरी पर ग्रामीणों की नजर गयी. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने गेट मैन को दी. गेट मैन श्रीवास्तव ने पटरी पर लाल झंडा लगा दिया और इसकी जानकारी झाझा स्टेशन प्रबंधक एके मिश्रा को दी. प्रबंधक ने ट्रैफिक अभियंता को अविलंब पटरी को ठीक करने का निर्देश दिया. सुबह 8:30 बजे पटरी को ठीक कर दिया गया. इस दौरान हटिया-पटना पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18622) अप झाझा में 25 मिनट खड़ी रही. पटरी के ठीक हो जाने के बाद परिचालन सामान्य हो सका.
स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि सवा सात बजे सी ट्रैक मैन अरुण चौधरी ने सूचना दिया कि पोल संख्या 365/23-25 के समीप पटरी ठंड के कारण टूट गयी है. त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक कर्मियों को भेज कर पटरी को ठीक कराया गया और परिचालन सामान्य किया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement