10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिठाई खाने से दो दर्जन लोग बीमार

चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार की घटना सभी का स्थानीय चिकित्सक से कराया गया इलाज चानन : प्रखंड के मननपुर बाजार स्थित मां वैष्णव मिठाई दुकान की मिठाई खाने से क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गये़ बीमार पड़ने वालों में बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर डीएन मेहता बताया कि […]

चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार की घटना

सभी का स्थानीय चिकित्सक से कराया गया इलाज
चानन : प्रखंड के मननपुर बाजार स्थित मां वैष्णव मिठाई दुकान की मिठाई खाने से क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गये़ बीमार पड़ने वालों में बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर डीएन मेहता बताया कि दीपावली की छुट्टी के बाद एक नवंबर को बैंक खुलने पर उन्होंने मिठाई दुकान से मिठाई मंगाकर उन्होंने अपने सभी सहकर्मी के साथ मिठाई खायी थी.
मिठाई खाने के बाद सभी कर्मी की तबीयत खराब हो गयी. वहीं मननपुर बाजार के लक्ष्मी ठठेरा का पूरा परिवार भी मिठाई खाने से बीमार पड़ गया़ सभी को उल्टी, पखाना व पेट में दर्ज की शिकायत होने लगी़ सभी को किऊल स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां भरती कराया गया जहां पीड़ितों को स्लाइन चढ़ाने व दवा दिये जाने के बाद तबीयत में सुधार हो
सका़ वहीं मननपुर निवासी श्रीकांत कुमार, अजय कुमार, भंडार गांव के मो इरशाद, मो जमाल अंसारी, गोहरी निवासी अनुराधा कुमारी आदि को भी मिठाई खाने के बाद उल्टी, पखाना व पेट दर्द की शिकायत होने लगी़ इस संबंध में मिठाई दुकान के हेड मिस्त्री शंकर ने बताया कि एक बार में 125 पीस मिठाई निकाली गयी थी, मिठाई में किसी प्रकार का कोई केमिकल नहीं डाला गया, सिर्फ केशर डाला गया था जो बगल के किराना दुकान से मंगाया था. शायद वह पुराना हो सकता है़
क्या कहते हैं डाक्टर
वहीं इस संबंध में डा ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि केशर ज्यादा पुराना होने पर खराब हो सकता है़ इस तरह का मामला फूड प्वाइजनिंग का है. इस तरह के मामले में समुचित इलाज की जरूरत है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें