चंद्रमंडीह : पुलिस द्वारा गुरुवार को घटना की छानबीन के दौरान हौरिलवाटांड गांव निवासी बैजु यादव को एक कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया. मौके पर से तीन अन्य को भी गिरफ्तार किया गया. बताते चले कि एक दिन पूर्व बुधवार को जमीन विवाद में नागेश्वर यादव, बैजु यादव व दूसरे पक्ष के सुरेश यादव, मथुरा यादव के बीच मारपीट हुयी थी व बम भी चलाया गया था़
वहीं गुरुवार सुबह घटना की छानबीन करने थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेन्दु दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने बैजु यादव व उनके भाई नागेश्वर यादव व द्वितीय पक्ष के सुरेश यादव व मथुरा यादव को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया़ मामले को लेकर चकाई के सीओ अक्षयवट तिवारी को थाना बुलाया गया व उनसे जमीन के बारे में पूछताछ की गयी.