13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बनाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग

शराब व उसके निर्माण का विरोध करते ग्रामीण. सोनो : प्रखंड के ढोंढरी पंचायत अंतर्गत तिलवारिया गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए ग्रामीणों ने शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ गोलबंद हो गए. तिलवारिया महादलित टोला में उपमुखिया सबिया देवी व उनके पति की अगुवाई में […]

शराब व उसके निर्माण का विरोध करते ग्रामीण.

सोनो : प्रखंड के ढोंढरी पंचायत अंतर्गत तिलवारिया गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए ग्रामीणों ने शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ गोलबंद हो गए. तिलवारिया महादलित टोला में उपमुखिया सबिया देवी व उनके पति की अगुवाई में शराबबंदी को लेकर ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. पंचायत के मुखिया राम ठाकुर, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार मंडल,पूर्व उपमुखिया मो मंजूर अंसारी व राकेश कुमार सहित कई वार्ड सदस्य की उपस्थित में गांव के लोगों द्वारा महुआ शराब को बनाने व उसकी बिक्री करने के साथ साथ उसके सेवन का भी विरोध किया गया. बैठक में ग्रामीणों ने शराब से होने वाले तमाम बुराइयों का जिक्र करते हुए कहा कि हमें शराब से खुद को, परिजनों को व पड़ोसियों को दूर रखना होगा.
ग्रामीणों ने प्रशासन से भी इसको लेकर सहयोग की अपेक्षा की है. गांव में शराब बनाकर बेचने वाले लोगो के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सौ से भी अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन जो सोनो थाना प्रभारी के नाम से लिखा गया, थाना में दिया गया जबकि इसकी प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक जमुई व पुलिस उपाधीक्षक झाझा को भेजा गया. इस आवेदन पर पूर्वी भाग के जिला परिषद सदस्य नमिता कुमारी, मुखिया राम ठाकुर, सरपंच बालदेव साह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने अपनी अनुशंसा किया. आवेदन में ग्रामीणों ने लिखा कि गांव में खुलेआम देसी शराब बना कर बेची जा रही है. नशे में धुत शराबी प्रायः बेवजह किसी न किसी से उलझते रहते है. ऐसे में इनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें