सिकंदरा : शुक्रवार की रात सिकंदरा थाना क्षेत्र के लछुआड़ धधौर महादेव सिमरिया मुख्य मार्ग पर मुबारक पुर मुसहरी के समीप सड़क पार कर रहे एक छह वर्षीय बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक नवादा के हलसी थाना के सिलवे गांव निवासी बिरजु मांझी का पुत्र रंजीत कुमार था जो अपनी मौसी के घर मुबारकपुर आया हुआ था.
बच्चे की मौत पर ग्रामीणों ने कुछ देर तक सड़क जाम भी किया. सडक जाम की सूचना पर सिकंदरा थाना के अवर निरीक्षक राजेश कुमार ठाकुर एवं सिकंदरा सीओ धर्मेन्द्र कुमार भारती ने मौके पर पहुंच कर और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. मृतक के परिवार को सहायता राशि के रूप में 20 हजार रुपए एवं मुखिया ने तीन हजार रुपये दिये. इधर सिकंदरा थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने शनिवार की सुबह रंजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया.