सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने को लेकर अमरावती धाम में बुद्धिजीवियों ने की बैठक
Advertisement
पंचपहड़ी को पर्यटक स्थल बनवाने की मुहिम
सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने को लेकर अमरावती धाम में बुद्धिजीवियों ने की बैठक इस प्राकृतिक व आध्यात्मिक पहाड़ व आसपास के क्षेत्र में पर्यटन की संभावना तलाशने के लिए सरकार से अनुरोध करेंगे सोनो : सोनो-झाझा मुख्य मार्ग पर स्थित पंचपहडी की तलहटी स्थित अमरावती धाम में सोमवार को ग्रामीणों की एक बैठक तपस्विनी […]
इस प्राकृतिक व आध्यात्मिक पहाड़ व आसपास के क्षेत्र में पर्यटन की संभावना तलाशने के लिए सरकार से अनुरोध करेंगे
सोनो : सोनो-झाझा मुख्य मार्ग पर स्थित पंचपहडी की तलहटी स्थित अमरावती धाम में सोमवार को ग्रामीणों की एक बैठक तपस्विनी माता सीताजी की अध्यक्षता में की गयी. इस बैठक का मूल उद्देश्य पंचपहड़ी को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट करना था. दरअसल प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत इस जगह का ऐतिहासिक महत्व भी है. यातायात से लेकर अन्य सभी विशेषताओं के बावजूद प्रशासन कभी भी इसके विकास पर ध्यान नही देती है. लिहाजा स्थानीय ग्रामीण ने ठान लिया कि इसके लिए वे संघर्ष करेंगे व इस प्राकृतिक व आध्यात्मिक पहाड़ व आसपास के क्षेत्र में पर्यटन की संभावना तलाशने के लिए सरकार से अनुरोध करेंगे.
उक्त बैठक में लोगों ने इस युक्ति पर अपने अपने विचार व्यक्त किये कि इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दिलाने के लिए कैसे सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जाय. अध्यक्षा ने इस भूमि को तपोभूमि करार देते हुए कहीँ कि यह पहाड़ सैकड़ो वर्ष पूर्व से अलौकिक व आध्यात्मिक शक्ति के लिए बड़े बड़े ऋषि मुनि के तपस्या के स्थली रहा है. आज भी ऋषियों द्वारा तपस्या में जिन गुफाओं का इस्तेमाल किया गया था वह सुरक्षित है व लोगों की जिज्ञासा का केंद्र बिंदु है इसलिए ऐसे सिद्धाश्रम का चतुर्मुखी विकास आवश्यक है. सोनो के राजेंद्र राय ने कहा कि पंचपहडी की प्राकृतिक छटा बरबस ही लोगो को अपनी ओर खींच लाती है. पहाड़ पर बने मंदिर आध्यात्मिक जाग्रति प्रदान करता है तो यहां स्थित नावा पहाड़, बेंगा पहाड़, कुंज गली व पहाड़ के ऊपर बना बेहद प्राचीन कुंआ लोगों की उत्सुकता को बढ़ा देता है. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्य मार्ग पर स्थित ऐसे खूबसूरत जगह आज तक उपेक्षित क्यों है. झाझा सोहजना के मुन्ना रावत ने कहा कि यह स्थल जिला ही नही बल्कि अन्य जगह के लोगो को भी आकर्षित कर सकता है बशर्ते सरकार यहां पर्यटन को बढ़ावा दे. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक व सांसद को इस ओर अवश्य ध्यान देना चाहिए.
बैठक में निर्णय लिया गया कि इसके लिए एक समिति बनाकर समय समय पर सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने का कार्य किया जाय. मौके पर राजेंद्र राय, चंडिका दास, भोला लहाकार, नरेश यादव, बिनोद यादव, अयोध्या यादव, मनोज यादव, सत्यनारायण सिंह, रविशंकर शर्मा, गोविन्द शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement