जमुई : दस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक स्थानीय कार्यालय परिसर में जिला निर्वाची पदाधिकारी दिनेश मंडल व जिला पर्यवेक्षक मनोज कुमार की देख रेख में हुई.बैठक में विगत पांच जून से चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी और इसके पश्चात सभी प्रखंड अध्यक्ष को सदस्यता अभियान में और अधिक तेजी लाने का निर्देश दिया गया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए
जिला निर्वाची पदाधिकारी श्री मंडल ने कहा कि जिला में 50 हजार प्रारंभिक सदस्य बनाने के लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है.उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है.इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी,युवा जिलाध्यक्ष मुकेश राजहंस,पंकज कुमार सिंह,ई.शंभूशरण ,ब्रहमदेव रावत,शीतल मेहता,राजीव रंजन वर्मा,मो. कारी अलाउददीन,मो. जमील अहमद,पवन रंजन,कृष्ण कुमार रावत,अनुज कुमार,अरुण सिंह,सिंधु पासवान,अरुण भारती आदि मौजूद थे.