चंद्रमंडीह (जमुई) : चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर आरोग्य आश्रम के पास एक ट्रक ने गश्ती कर रहे दो पुलिसकर्मियों को रौंद डाला. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. मंगलवार अहले सुबह चंद्रमंडीह थाना की पुलिस सहायक अवर निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह के नेतृत्व में गश्ती पर थी.
इसी दौरान जांच-पड़ताल को लेकर एक ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया गया. तभी उक्त ट्रक का चालक चकमा देकर दो पुलिसकर्मियों को रौंदते हुए भाग निकला. उक्त घटना में सीवान जिला निवासी सैप जवान नरेश प्रसाद सिंह व चंद्रमंडीह के कर्णगढ़ निवासी एसपीओ सह चालक मालिक मिश्रा घायल हो गये. साथ में चल रहे अन्य पुलिसकर्मी दोनों को घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर ले गये, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.