7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार संहिता का खुले आम हो रहा उल्लंघन

जमुई : जिले के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के ईंटासागर पंचायत में कुछ प्रत्याशियों द्वारा आचार संहिता का खुले आम उल्लंघन किया जा रहा है.पंचायत के रामसागर व रविदास टोला धधौर में निवर्तमान मुखिया सुरेश प्रसाद की पत्नी मुखिया प्रत्याशी सरिता देवी,अजय राम की पत्नी मुखिया प्रत्याशी मीना देवी व पंचायत समिति प्रत्याशी भोला यादव की […]

जमुई : जिले के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के ईंटासागर पंचायत में कुछ प्रत्याशियों द्वारा आचार संहिता का खुले आम उल्लंघन किया जा रहा है.पंचायत के रामसागर व रविदास टोला धधौर में निवर्तमान मुखिया सुरेश प्रसाद की पत्नी मुखिया प्रत्याशी सरिता देवी,अजय राम की पत्नी मुखिया प्रत्याशी मीना देवी व पंचायत समिति प्रत्याशी भोला यादव की पत्नी फुलो देवी द्वारा प्रचार-प्रसार को लेकर निजी मकान सहित सार्वजनिक स्थानों पर फ्लैक्स व बैनर लगाया गया है. जो आचार संहिता का खुले आम उल्लंघन है.जानकारों की मानें तो मुखिया,पंचायत समिति या अन्य पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों द्वारा प्रचार प्रसार के लिए कहीं भी कोई पोस्टर बैनर नहीं लगाया चाहिए.

क्या है प्रावधान: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव में भाग ले रहे कोई भी प्रत्याशी किसी भी व्यक्ति की सहमति से भी उसके मकान पर प्रचार प्रसार के िलए पोस्टर या बैनर नहीं लगा सकते हैं. ऐसा किये जाने पर प्रत्याशी और गृह स्वामी दोनों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जायेगा. प्रत्याशी द्वारा किसी व्यक्ति के घर पर अपनी मरजी से भी पोस्टर या बैनर लगाया जाता है तो आचार संहिता उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया जायेगा.
कहते हैं प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी: इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. जानकारी मिली है तो जांच-पड़ताल किया जायेगा. जांचोपरांत दोषी पाये जाने पर वैसे प्रत्याशियों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें