जमुई : मुख्यालय स्थित चित्रगुप्त कालोनी में बुधवार को वरिष्ठ अधिवक्ता सह समाजसेवी व्यक्तित्व स्व. नवल किशोर प्रसाद का 12 वीं पुण्य तिथि पर लोगों ने याद कर नमन किया.मौके पर उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. उपस्थित लोगों ने उनके जीवनकाल को याद करते हुए कहा कि वे सदैव समाजहित व शोषित,पीडि़त लोगों के उत्थान को लेकर बात किया करते थे. वक्ताओं ने कहा कि स्व. नवल बाबू एक अधिवक्ता के रुप में भी हमेशा साफ-सुथरा कार्य करने का प्रयास किया करते थे.
उनका कार्यकाल एकदम साफ-सुथरा रहा था. मौके पर उपस्थित स्व. प्रसाद के बड़े पुत्र अधिवक्ता राजकिशोर प्रसाद सिन्हा,अनंत कुमार सिन्हा ने बताया कि पिताजी के याद में हवन-पूजन व ब्राह्मण भोजन करवाने के बाद काफी सुखद अनुभूति होती है.इसी के तहत प्रतिवर्ष उनके याद में इस तरह का आयोजन किया जाता है. मौके पर विधिक संघ के पूर्व महासचिव विपीन कुमार सिन्हा, अधिवक्ता राजकिशोर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत शशि शेखर सिन्हा, प्रभात कुमार सिन्हा,बृजनंदन सिंह,विवेक कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.