25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुमक्खी के दंश से बालक की मौत, मातम

बच्चे की मौत से उसके घर में मचा कोहराम चकाई : थाना क्षेत्र के सरौन पंचायत के कठवारा गांव में शनिवार सुबह मधुमक्खी के काटने से एक नौ वर्षीय बालक की मौत हो गयी, जबकि एक अनिल कुमार यादव नामक युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के फुलदेव यादव का पुत्र कल्लू […]

बच्चे की मौत से उसके घर में मचा कोहराम

चकाई : थाना क्षेत्र के सरौन पंचायत के कठवारा गांव में शनिवार सुबह मधुमक्खी के काटने से एक नौ वर्षीय बालक की मौत हो गयी, जबकि एक अनिल कुमार यादव नामक युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के फुलदेव यादव का पुत्र कल्लू सुबह-सुबह अपने घर के आगे लगे पीपल के पेड़ के नीचे खेल रहा था. इसी दौरान पीपल के पेड़ में लगे मधुमक्खी के छत्ता में किसी ने पत्थर मार दिया. जिस कारण मधुमक्खियों के झुंड़ ने वहां रहे लोगों पर हमला बोल दिया.
जिससे कल्लू व अनिल घायल हो कर जमीन पर गिर पड़ा. जिसे देख परिजनों ने आनन-फानन में ग्रामीण डाॅ के पास इलाज के लिए ले जाया गया. मगर तब तक कल्लू की मौत हो चुके थी़ घायल अनिल कुमार यादव का ईलाज निजी क्लिनिक मे कराया जा रहा है़ बच्चे की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना से क्षेत्र के लोग स्तब्ध हैं.राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव ने बच्चे की मौत पर शोक सवेदंना व्यक्त कर प्रशासन पीडि़त परिजन को मुआवजा देने की मांग किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें