एक भाई को परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने जा रहा था दूसरा भाई.
Advertisement
सड़क दुर्घटना में दो भाई हुए जख्मी
एक भाई को परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने जा रहा था दूसरा भाई. जमुई : नगर क्षेत्र के सतगामा के समीप सोमवार सुबह एक जेसीबी वाहन की चपेट में आने से वाहन पर सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार खैरा प्रखंड क्षेत्र के भौड़ गांव निवासी रामसागर सिंह का पुत्र […]
जमुई : नगर क्षेत्र के सतगामा के समीप सोमवार सुबह एक जेसीबी वाहन की चपेट में आने से वाहन पर सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार खैरा प्रखंड क्षेत्र के भौड़ गांव निवासी रामसागर सिंह का पुत्र राजू कुमार सिंह अपने भाई राजीव कुमार सिंह को मलयपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने मोटरसाइकिल से जा रहा था. तभी मलयपुर-जमुई मुख्य मार्ग पर सतगामा गांव के समीप पूरब दिशा से आ रहे जेसीबी वाहन की चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना में दोनों भाई को सिर में चोट आयी थी. घायल राजू सिंह की गंभीरवस्था को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शिर्यों की मानें तो दोनों वाहन की गति काफी तेज थी.
कार दुर्घनाग्रस्त, चालक घायल. चकाई. चकाई-गिरीडीह मुख्य मार्ग पर जम्हरा मोड़ के निकट सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार जेएच-10 एपी 3161 नंबर की स्वीफ्ट डिजायर कार देवघर से धनबाद जा रही थी. तभी चालक के संतुलन खो देने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना को देख कर वहां पहुंचे लोगों ने कड़ी मशक्कत कर वाहन में फंसे चालक को निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement