आपदा से सुगमता पूर्वक निबटने की बन रही योजना
Advertisement
आपदा प्रबंधन . योजना के तहत सहभागी कार्यशाला का आयोजन
आपदा से सुगमता पूर्वक निबटने की बन रही योजना जमुई : आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मंगलवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर की अध्यक्षता में सहभागी कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए नॉलेज विंग के टीम लीडर निशिथ कुमार ने कहा कि सभी […]
जमुई : आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मंगलवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर की अध्यक्षता में सहभागी कार्यशाला का आयोजन किया गया.
मौके पर उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए नॉलेज विंग के टीम लीडर निशिथ कुमार ने कहा कि सभी जिला में अलग-अलग तरह की आपदा आती है और उससे निबटने के लिए अलग-अलग योजना बनायी जायेगी. योजना बनाने से पूर्व किसी भी आपदा से निबटने के लिए जिले की क्षमता का आकलन किया जायेगा और प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर आपदा से होने वाले संभावित नुकसान और आपदा के प्रकार का आकलन व विश्लेषण कर योजना में समाहित किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि जुलाई 2015 से ही पूरे राज्य में आपदा प्रबंधन के लिए. कार्ययोजना बनाने की शुरूआत कर दी गयी है. आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 31 के तहत आपदा प्रबंधन योजना बनायी जायेगी. ताकि किसी भी आपदा से पूरी मुस्तैदी के साथ सरकार सुगमतापूर्वक निपट सके. आपदा प्रबंधन प्राधिकार के द्वारा सभी जिलों को योजना बनाने में तकनीकी सहयोग दिया जा रहा है. इस अवसर पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन ऑथरिटी के वरीय सलाहकार डाॅ शंकर दयाल, एडीएम चौधरी अनंत नारायण, डीडीसी सतीश कुमार शर्मा, जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिलीप कुमार अग्रवाल, सिविल सर्जन डाॅ अजीत कुमार के अलावे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement