जमुई : शहर के कृष्णपट्टी मुहल्ला स्थित किड्जी प्री स्कूल के प्रांगण में सोमवार को बच्चों के बीच आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्य रूचि सिंह व निदेशक सचिराज पदमाकर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शहर के लगभग सभी विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया और इस प्रतियोगिता का थीम राष्ट्रीय प्रतीक था.
आर्ट व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन
जमुई : शहर के कृष्णपट्टी मुहल्ला स्थित किड्जी प्री स्कूल के प्रांगण में सोमवार को बच्चों के बीच आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्य रूचि सिंह व निदेशक सचिराज पदमाकर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शहर के लगभग सभी विद्यालय के बच्चों ने भाग […]
जिस पर सभी बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से मनमोहक पेंटिंग बनायी. इन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में दीपाली कुमारी ने प्रथम,राशि गुप्ता ने द्वितीय तथा अराफात हमजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में
आदित्य,आदर्श,अथर्व,मानसी,दीपिका आदि का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों के अलावे सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया. इस अवसर पर शिक्षिका प्रिया भारती,पल्लवी भारती,सोनाली साक्षी सिन्हा,अमृता कुमारी आदि मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement