नवीन प्राथमिक विद्यालय बनगामा को नहीं है भवन
Advertisement
खुरंडा में टैग होगा बनगामा स्कूल
नवीन प्राथमिक विद्यालय बनगामा को नहीं है भवन विभाग उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुरंडा से टैग करने की बनायी जा रही है योजना सिमुलतला : भवन के अभाव में नवीन प्राथमिक विद्यालय बनगामा को विभाग द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुरंडा में टैग करने की योजना बनायी जा रही है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसकी अनुमति […]
विभाग उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुरंडा से टैग करने की बनायी जा रही है योजना
सिमुलतला : भवन के अभाव में नवीन प्राथमिक विद्यालय बनगामा को विभाग द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुरंडा में टैग करने की योजना बनायी जा रही है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसकी अनुमति भी विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यानाथ आर्य को दी है. खुरंडा पंचायत के बनगामा गांव में स्थित उक्त विद्यालय की स्थापना 31 दिसंबर 2006 में हुई थी. विभाग आठ वर्षों के अंतराल से यह विद्यालय गांव के एक टूटे-फुटे सामुदायिक भवन में संचालित है.
भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन को लेकर कई दफा कवायद शुरू की गयी. लेकिन एक भी ग्रामीण इसमें अपनी भूमि देने के लिए राजी नहीं हुए. लिहाजा यहां विद्यालय भवन निर्माण की उम्मीद पर पानी फिरता प्रतीत हो रहा है. इस संदर्भ में प्रधानाध्यापक श्री आर्य ने बताया कि विद्यालय में कुल 120 बच्चों का नामांकन है. सभी बच्चे जब एक साथ उपस्थित हो जाते हैं, तो यहां बैठने के लिए भी जगह नहीं मिल पाता है और फिर इसी बरामदे पर एमडीएम बनाया जाता है. गौरतलब है कि उक्त विद्यालय को जिस खुरंडा विद्यालय में टैग किये जाने की बात सामने आ रही है. दोनों विद्यालयों की दूरी लगभग डेढ़ किमी है और बीच में रेलवे लाईन बनगामा के इन छोटे-छोटे बच्चों को प्रतिदिन रेलवे लाईन पार कर खुरंडा विद्यालय जाना खतरा को आमंत्रित करने के बराबर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement