जमुई : जिले के खैरा थाना क्षेत्र के हरनी निवासी पूर्व सरपंच नरेश तांती को शुक्रवार शाम हथियारबंद नक्सलियों ने अगवा कर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. नक्सली उन्हें अगवा कर अपने साथ बहियार ले जाकर वहां जन अदालत लगा कर उसकी हत्या कर दी. इसकी जानकारी देते हुए नकसली प्रवक्ता लाल जीत कोड़ा ने बताया कि संगठन के खिलाफ पुलिस मुखबिरी करने को लेकर हत्या की गयी है.
पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा की मारपीट
शुक्रवार देर शाम करीब 20-25 की संख्या में हथियार से लैस नक्सलियों ने पूर्व सरपंच नरेश तांती को ताराटांड स्थित एक दुकान के पास से अगवा कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो नक्सली पूर्व सरपंच को अपने कब्जे में लेते ही बहियार की आेर ले गये.
वहां जन अदालत लगा कर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसकी जम कर पिटाई की. इसके उपरांत नक्सलियों ने उसे अपने कब्जे में लेकर दक्षिणी दिशा की ओर चलते बने. वहां उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गयी. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रामनाथ राय ने बताया कि अभी हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है.