जमुई : जिला परिषद सदस्यों की एक विशेष बैठक मंगलवार को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त के कार्यालय में जिप अध्यक्ष राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला परिषद की आय में वृद्धि को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी व उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से मलयपुर, चकाई व अलीगंज में उपलब्ध जिला परिषद की जमीन पर स्व वित्त पोषित दुकान का लॉटरी द्वारा आवंटित करने का निर्णय लिया गया.
साथ ही सिमुलतला, चकाई, सिकंदरा, खैरा के कुरवाटांड, सोनो व जमुई में जिला परिषद की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर डीडीसी सतीश कुमार शर्मा, जिप सदस्य विकास प्रसाद सिंह, सुरेश राम, नुनदेव मांझी, जानकी देवी, ब्रह्मदेव रावत आदि मौजूद थे.