जमुई : जिले केबरहट प्रखंड के चंद्रशेखर नगर में परिवार विकास आदिवासी युवा क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चट्टीखिलार की टीम ने परिवार विकास आदिवासी युवा क्लब चंद्रशेखर नगर को 3-2 से हरा दिया. जानकारी के अनुसार फाइनल में दोनों टीम एक भी गोल नहीं कर सकी और ट्राई ब्रेकर में चट्टीखिलार की टीम ने चंद्रशेखर नगर को 3-2 से पराजित कर फाईनल मैच में जीत हासिल कर ली.
इसके पश्चात पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के मुखिया नारायण यादव व परिवार विकास के प्रमुख भावानंद जी ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया श्री यादव ने कहा कि नक्सल प्रभावित एवं पिछड़े क्षेत्र में युवा वर्ग खेल में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह बहुत ही खुशी की बात है. ऐसे युवाओं को मेरी ओर से हरसंभव सहयोग दिया जायेगा. परिवार विकास के प्रमुख भावानंद जी ने कहा कि वर्ष 2016 से परिवार विकास के द्वारा खेल मेला का आयोजन प्रत्येक दिसंबर माह में किया जायेगा. उन्होंने खिलाड़ियों से अपने मेहनत के बल पर अच्छा प्रदर्शन करने का आह्वान किया. इस अवसर पर गुगुलडीह पैक्स अध्यक्ष दिनेश कुमार,पंकज कुमार,कपिलदेव कुमार, कृत्यानंद यादव आदि मौजूद थे.