27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण चिकित्सक की हत्या

सोनो : थाना क्षेत्र के लखन कियारी गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक 60 वर्षीय प्रदीप वर्णवाल का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गयी़ एक दिन पूर्व सोनो से लापता हुए चिकित्सक की खोज कर रहे परिजनों को बुधवार की सुबह सोनो-झाझा प्रखंड की सीमा पर रक्त रोहनिया व चित्तोचक गांव के बीच चिहारा नदी के […]

सोनो : थाना क्षेत्र के लखन कियारी गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक 60 वर्षीय प्रदीप वर्णवाल का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गयी़ एक दिन पूर्व सोनो से लापता हुए चिकित्सक की खोज कर रहे परिजनों को बुधवार की सुबह सोनो-झाझा प्रखंड की सीमा पर रक्त रोहनिया व चित्तोचक गांव के बीच चिहारा नदी के समीप उनका शव मिला़ जानकारी के अनुसार अपराधियों ने रबर की रस्सी से बिनोद वर्णवाल की गला दबा कर बेरहमी से हत्या किया है.

सूचना मिलते ही सोनो थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआइ एस एन दुबे, राकेश कुमार सिंह, राम दुलार प्रसाद, व दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में लग गए़ हत्या की खबर सुन कर लखन कियारी सहित आसपास के गांव से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए थे़ हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सोनो चौक पर रख कर सड़क जाम कर दिया़

थानाध्यक्ष द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया़ मृतक के बड़े पुत्र दिवाकर वर्णवाल के फर्द बयान पर पुलिस कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछ ताछ शुरू कर दिया है़ पुलिस एक अन्य आरोपी की खोज में लगातार छापेमारी कर रही है़ माना जा रहा है कि मंगलवार को साइकिल से घर से निकले प्रदीप का पहले तो सोनो से अपहरण किया गया.

बाद में रात्रि को उनकी हत्या कर दी गयी़ मृतक के पुत्र प्रभाकर ने बताया कि उनके पिता मंगलवार को सुबह अपने साइकिल से निकले थे़ दोपहर तक भी जब वे लौट कर नही आये तो उन्हें पहले गांव में फिर आसपास के गांव में खोजा जाने लगा़ सोनो के जुगड़ी मोड़ पर उनकी साइकिल लावारिस अवस्था में मिली़ हमलोग अपने सगे संबंधियों के घर भी खोज बीन किया. अगले दिन बुधवार की सुबह तक भी पिता की बरामदी नही होने पर थानाध्यक्ष को इस बाबत जानकारी दिया़

इसके कुछ देर बाद ही चिहारा नदी के समीप उनका शव मिला़ पुलिस ने उनकी जेब से तकरीबन 7 हजार की राशि भी बरामद किया़ इससे स्पष्ट है कि हत्या का कारण लूट पाट नहीं है .पुलिस इस बात पर गौर कर रही है.

कि साइकिल बरामदगी की जगह से लगभग 10 किलोमीटर दूर विपरीत दिशा में शव मिला है. हत्यारों ने शव के समीप नये कपड़े रखे एक बैग व उनकी लिखावट के कागज के फटे टुकड़े वहां फेंक कर हत्या को आत्महत्या का रूप भी देना चाहा है. इधर ग्रामीण चिकित्सक की हत्या की खबर से क्षेत्र के लोग सकते में है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें