चकाई : प्रखंड क्षेत्र के बोंगी, बरमोरिया पंचायत के हजारों लोग विद्युत के अभाव में आज भी लालटेन युग में जीने को विवश हो रहे हैं.ग्रामीण बताते हैं कि सरकार घर-घर में बिजली पहुंचाने को लेकर नित्य नई घोषणा कर रही है. लेकिन हमारे क्षेत्र में निरर्थक बना हुआ है.
ग्रामीण बताते हैं कि दोनों पंचायत के गांव में आदिवासी समुदाय के सौ से अधिक परिवार के लोग रहते है.इसके बाबजूद भी राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत हमलोगों के यहां विद्युत व्यवस्था नहीं लायी गयी है.ग्रामीण भोला पंडित,बिनोद पंडित, भईया लाल मरंाडी,इश्वर पंडित,गुलाब मंडल,बासो मंडल,उल्फत मियां ,उस्मान अंसारी आदि बताते हैं
कि इन दो पंचायतों को जान बुझकर विद्युत विभाग द्वारा बिजली नही दी गई है. इनलोगों ने कहा कि 21 पंचायतों में जब बिजली पहुंचायी गयी है तो फिर हमारे दोनों पंचायत के गांवों में पिछले पांच वषार्े से क्यों नहीं बिजली दी गई है़ जो आश्चर्य करती है.ग्रामीण बताते हैं कि इसे लेकर स्थानीय विधायक, सांसद व जिलाधिकारी को आवेदन दिया है. लेकिन अबतक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं किया गया है.