गिद्धौर : थाना क्षेत्र के पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर तीन में बीते रात्रि अज्ञात चोरों ने भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर साव के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जमकर उत्पात मचाते हुए सोने के जेवर जेवरात, कपड़े, नकदी सहित लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली.
गृह स्वामी अवध किशोर साव ने बताया छठ पर्व को लेकर घर के सभी लोग सेवा गांव गये हुए थे. पर्व समापन के उपरांत जब वापस आये तो घर का दरवाजा आदि शुला देख कर दंग रह गये. बारी-बारी से छानबीन करने के उपरांत घर का गोदरेज आदि भी खुला हुआ पाया.
साथ ही बताया कि चोरों ने सोने का एक जोड़ी कंगन, एक मांग टीका, बजरंगबली का लॉकेट,मंगल सूत्र, बेसकीमति कपड़े, बर्तन सहित15 हजार रुपये नगदी की चोरी किया है.पीडि़त द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गयी है. बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व वार्ड नम्बर दो के एक घर में चोरी की घटना घटित हुआ था. थाना क्षेत्र में इन दिनों में बढ़ते चोरों के आतंक से लोग परेशानी महसूस करने लगे हैं.