जमुई : नगर परिषद क्षेत्र स्थित खैरमा गांव में आर्य समाज के बैनर तले चार दिवसीय यज्ञ व प्रवचन का आयोजन 25 नवंबर तक किया जायेगा. इस बाबत जानकारी देते हुए समिति के सदस्य बासुदेव साह (निराला जी) ने बताया कि प्रत्येक सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक यज्ञ का आयोजन किया जाता है.
जबकि संध्या 5 बजे से लेकर रात्रि के 12 बजे तक ख्याति प्राप्त वैदिक प्रवक्ता आनंद पुरूषार्थ जी के द्वारा वैदिक कथा की अमृतवर्षा का प्रवचन का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि यज्ञ का समापन 25 नवंबर को पूर्णाहूति के साथ किया जायेगा. इस अवसर पर भजन उपदेशिका रिचा आर्या,भजन उपदेशक कपिल शर्मा,ज्ञानचंद जी,समाजसेवी आईपी गुप्ता के अलावे देवंती आर्या,विश्वनाथ आर्य,अर्जुन आर्य,नरेश आर्य,भोला आर्य आदि मौजूद थे.