जमुई : शहर की सड़कों पर ऑटो चालकों की मनमानी और लोगों द्वारा सड़क किनारे आड़े-तिरछे दोपहिया और चारपहिया वाहनों की वजह से जाम लगना आम बात हो गयी है तथा इस जाम की वजह से आवागमन अक्सर बाधित होता है. जिसके कारण बाजार में पैदल आने जाने वाले को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
वहीं शहर दुकानदारों की भी मनमानी कम नहीं है वे भी सड़कों पर अपने-अपने दुकान के आगे समान निकाल कर पसार देते हैं. जबकि अधिकांश समानों को टांग दिया जाता है. सड़कों पर दुकान लगने के कारण यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. इस मार्ग से पैदल गुजरना भी लोगों के लिए परेशानियों से भरा होता है. किसी तरह मोटर साइकिल इस मार्ग से निकल सकती है पर तीन या चार चक्का वाहन किसी भी कीमत पर नहीं निकल सकती.