जमुई : विकास समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर की अध्यक्षता में समाहरणालय संवाद कक्ष में हुई. बैठक में उपस्थित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों व प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए डीएम श्री किशोर ने कहा कि सभी अधूरे पड़े इंदिरा आवास को शीघ्र पूरा करें.
इंदिरा आवास के पूर्ण नहीं होने के कारणों की जांच कर दोषी लोगों पर नोटिस करे और अगर इसके बाद भी उनके द्वारा निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जाता है तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. आरटीपीएस के तहत विभिन्न सेवाओं के लंबित आवेदनों का निष्पादन शिविर लगा कर करें. डीएम ने डीजल अनुदान के लिए प्राप्त आवेदनों में संलग्न कागजात जैसे जमीन की रसीद,डीजल का भौचर आदि की जांच कर एक सप्ताह के भीतर कोषागार से राशि की निकासी कर वितरण प्रारंभ कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने पंचायत निर्वाचन के लिए वार्ड वार मतदाता सूची बनाने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया. इस अवसर पर डीडीसी सतीश कुमार शर्मा,एसडीओ विजय कुमार,प्रभारी निदेशक डीआरडीए राम निरंजन चौधरी के अलावे प्रखंड विकास पदाधिकारी विनित कुमार,प्रभात रंजन, सतीश कुमार, विकास कुमार, पंकज कुमार, राजीव रंजन, मो. जफर इमाम,संजीव कुमार झा आदि मौजूद थे.