गिद्धाैर : प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर पंचायत के कैराकादो गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी महेश प्रसाद सिंह को आवेदन देकर उलाई नदी तट के किनारे से किये जा रहे मिट्टी उठाव पर रोक लगाने की मांग किया है.
ग्रामीण सिंघेश्वर मंडल, बाबूलाल ठाकुर,रंजीत मंडल,कारू मांझी, कैलू मांझी,मो़ आजाद,मो़ रज्जाक, हीरा ठाकुर, पवन कुमार, पंकज कुमार, नवल किशोर, मो खुर्शीद सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जानकारी देते बताया की कैराकादो ग्राम से पश्चिम उलाई नदी तट के पास हमलोंगो की खेती के लिए सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन पड़ती है़ जिसके पास से ही गांव के दबंग व अपराधिक छवि के चिमनी ईंट व्यवसायी भोला यादव के द्वारा पोकलेन व जेसीबी मशीन से बेतरतीब ढंग से मिट्टी की अवैध रूप से कटाई की जा रही है़ जिसके कारण उलाई नदी का पानी सीधा हमलोगों के खेतों में घुस जाता है
और सैकड़ो एकड़ जमीन में लगा फसल बर्बाद हो जाता है.साथ ही ग्रामीणों ने बताया की भोला यादव द्वारा कई वषोंर् से जिस जगह पर अपना चिमनी ईट उद्योग चलाया जा रहा है.वह जमीन सरकार द्वारा महादलितों को आवंटित की गयी है.जिसकी शिकायत कई बार दर्जनों महादलित परिवारों द्वारा प्रखंड सहित जिला के कई वरीय पदाधिकारियों से की गयी है . लेकिन आज तक न तो इन महादलितों को इनकी जमीन वापस मिल पाई है
और न ही भोला यादव पर किसी प्रकार की कोई प्रसासनिक कार्रवाई ही हो पाई है़ ग्रामीणों ने अधिकारी को उक्त जमीन का विस्तृत ब्यौरा भी प्रस्तुत किया. इस बाबत पूछे जाने पर अंचलाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि कैराकदो के ग्रामीणों द्वारा उलाय नदी तट से अवैध मिट्टी कटाई करने की शिकायत मुझे मिली है. मामले की जांच हेतु रतनपुर पंचायत के हल्का कर्मचारी छोटेलाल यादव को नियुक्त किया गया गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई किया जायेगा.