जमुई : शहर स्थित नीमारंग ईराकी मुहल्ला और नीमा अखाड़ा द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को मुहर्रम की 11 वीं को तजिया जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने हिस्सा लिया.
जुलूस के दौरान युवक ढ़ोल बाजे के साथ लाठी, डंडा, तलवार, भाला आदि से तरह-तरह के करतब का प्रदर्शन करते दिखे. जुलूस की वजह से बाजार में कुछ देर तक मेला जैसा दृश्य दिखायी दिया. जुलूस नीमा, भछियार, महाराजगंज, पंचमंदिर, महिसौड़ी, पुरानी बाजार होते हुए पुन: नीमा पहुंच कर समाप्त हो गयी.
इस दौरान जगह-जगह पर पुलिस बल के जवान मुस्तैद दिखे. मौके पर मो नन्हू,मो कलीम, मो फिरोज आलम, मो सद्दाम, मो महताब आलम, सनामुल अंसारी, अफरोज आलम, मुर्शीद अंसारी आदि ने बताया कि मुहर्रम पर्व सत्य की जीत, समाज में एकता व भाईचारा के साथ रहने का संदेश देता है. मुहर्रम पर्व इस्लाम धर्म को जिंदा रखने के लिए प्रति वर्ष मनाया जाता है. यह त्योहार हजरत इमामे हसन रहमतैउल्लाह अल्होरसूल अल्लाह व उनके परिजनों के कुर्बानी की याद में मनाया जाता है.