निबंध में छात्रा रितु व चित्रकला में छात्र सागर रहा सर्वश्रेष्ठ
Advertisement
प्रतियोगिता में 30 उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
निबंध में छात्रा रितु व चित्रकला में छात्र सागर रहा सर्वश्रेष्ठ जमुई : पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय) तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के संयुक्त निर्देश के अनुसार बुधवार को स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार के प्रांगण में वर्ग नवम के छात्र-छात्राओं के लिए जिलास्तरीय निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया […]
जमुई : पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय) तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के संयुक्त निर्देश के अनुसार बुधवार को स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार के प्रांगण में वर्ग नवम के छात्र-छात्राओं के लिए जिलास्तरीय निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस बाबत जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक गौरी शंकर सिंह ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में जिले के कुल 30 उच्च विद्यालय के नवम वर्ग के 60 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. निबंध प्रतियोगिता के लिए कुल एक घंटे का समय निर्धारित किया गया था. जबकि चित्रकला के लिए दो घंटा का समय निर्धारित किया गया था.
निबंध प्रतियोगिता में राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा रितु कुमारी ने सर्वश्रेष्ठ तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्लस टू राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय के छात्र सागर कुमार सिंह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिसमें इन दोनों छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस कार्यक्रम का आयोजन का उद्देश्य है, छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करना. इस अवसर पर शिक्षक मृत्युंजय कुमार पांडेय,अवध किशोर पांडेय,जितेंद्र कुमार सिंह,संजीत कुमार सिंह के अलावे सहायक साधनसेवी अमित कुमार,राकेश आनंद समेत दर्जनों छात्र-छात्रा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement