सोनो : मंगलवार की देर रात चरैया गांव में स्कूल के समीप नक्सलियों ने जिस युवक की हत्या गला रेत कर किया था. उसकी शिनाख्त पुलिस ने कर ली है. मृत युवक का नाम मनीष मरांडी पिता समर मरांडी बताया गया है जो चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजाैन पंचायत अन्तर्गत तेतरिया गांव का रहने वाला था.
चरका पत्थर थानाध्यक्ष शकर दयाल प्रभाकर ने बताया कि मनीष पूर्व में नक्सल गतिविधि में शामिल था. देवरी थाना में दर्ज एक मामले में वह जेल भी गया था.
वर्ष 2013 में जेल से छूटने के बाद उसने नक्सल कार्यो से तौबा करते हुए समाज की मुख्य धारा में लौटने का फैसला किया था. इसलिये वह पूना जाकर काम करने लगा था.
इधर नक्सलियों द्वारा उस पर बारंबार पार्टी के साथ आ कर काम करने का दबाव बनाया जा रहा था. बीते मंगलवार को वह अपने ससुराल चकाई थाना क्षेत्र के कठवारा गांव में एक समारोह में शामिल होने गया था. नक्सलियों को इसकी भनक लग गयी थी इसलिय मंगलवार की रात्रि उसे नक्सलियों द्वारा उसके ससुराल के इलाके से पकड़ लिया गया. जंगली इलाका होते हुए उसे चरैया लाया. सूत्रों की माने तो चरैया में लगभग चार दर्जन नक्सली चिराग दा के नेतृत्व में आये थे. विद्यालय परिसर में जन अदालत लगाकर मनीष पर पार्टी कार्य को छोडकर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया गया और मौत की सजा दी गयी. हालांकि पुलिस ने मनीष की हत्या का कारण उनका पार्टी के साथ अलग होना बताया है.
30-40 अज्ञात माओवादी पर मामला दर्ज : सोनो. इस मामले में चरकापत्थर थाना में 30-40 अज्ञात माओवादियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. चौकीदार जय कुमार राम के बयान पर कांड संख्या 136/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपने बयान में चौकीदार ने लिखा कि
19 अगस्त की सुबह 4 बजे चरैया स्कूल के गेट के समीप अज्ञात युवक की सूचना मिलने पर थाना को सूचित किया और घटनास्थल पर गया. भीड़ द्वारा भी मृतक की पहचान नहीं किया जा सका. उसने संभावना जताया है कि 30-40 अज्ञात माओवादियों ने घटना को अंजाम दिया है.