इस बाबत कार्यपालक अभियंता भानु प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्व में वृद्धि करने और बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए बोर्ड के निर्देशानुसार यह अभियान प्रत्येक दिन नियमित रूप से चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि बिजली चेकिंग अभियान के दौरान नौ बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया और बिजली चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को 57 हजार तथा एक अन्य व्यक्ति को 45 हजार रुपया जुर्माना भी किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों ने बकाये बिल का भुगतान किया और दो लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी. कार्यपालक अभियंता श्री सिंह ने बताया कि जो भी लोग निर्धारित यूनिट से अधिक बिजली की खपत कर रहे हैं तो वे लोग तुरंत अपना अधिभार बढ़वा लें.
चोरी से बिजली जलाने वालों के खिलाफ विभाग द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर हाल में विद्युत कनेक्शन ले लें और विद्युत बचत हेतु अधिक से अधिक सीएफएल बल्ब का इस्तेमाल करें. इस अवसर पर सहायक विद्युत अभियंता सुरेंद्र नाथ उपाध्याय, कनीय विद्युत अभियंता भोला प्रसाद सिंह, मुन्ना कुमार, अनिल कुमार समेत दर्जनों विद्युतकर्मी मौजूद थे.