27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत के बाद परिजनों ने किया सड़क जाम

सोनो: थाना क्षेत्र के ढोढरी पंचायत अंतर्गत तेतरिया गांव में सोमवार की सुबह कमलेश मंडल की 21 वर्षीय पत्नी फूलवंती देवी को घर में बंद कर जिंदा जलाया. बताते चलें कि घर में बंद कर आग लगाने से आग खपड़ेल की छत में भी पकड़ लिया. जिसे देख पड़ोसी व ग्रामीण आनन-फानन में दरवाजा तोड़ […]

सोनो: थाना क्षेत्र के ढोढरी पंचायत अंतर्गत तेतरिया गांव में सोमवार की सुबह कमलेश मंडल की 21 वर्षीय पत्नी फूलवंती देवी को घर में बंद कर जिंदा जलाया. बताते चलें कि घर में बंद कर आग लगाने से आग खपड़ेल की छत में भी पकड़ लिया. जिसे देख पड़ोसी व ग्रामीण आनन-फानन में दरवाजा तोड़ कर फूलवंती को बाहर निकाला और आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. लोगों ने गंभीर रूप से जल चुकी महिला को झाझा के एक निजी नर्सिग होम ले जाया गया.

परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पाते ही मृतका के मायके झाझा थाना क्षेत्र के परसा व मामाघर खुरी के दर्जनों लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए वाहन में रखे शव के साथ सोनो-झाझा मुख्य मार्ग को पैलवाजन मोड़ के समीप जाम कर दिया. घटना के संदर्भ में छानबीन करने तेतरिया पहुंचे थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु व एसआइ उस्मान अली सड़क जाम की सूचना पाकर फौरन जाम स्थल पर पहुंचे.

जो जिला परिषद प्रतिनिधि रंजीत विश्वकर्मा व युवा लोजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव के साथ परिजनों को बड़ी मुश्किल से शांत कराया और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर यातायात सुचारु कराया व शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. परिजन मृतक के गोतनी सहित अन्य लोगों को फौरन गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. जाम स्थल पर मौजूद मृतक के पिता जीतलाल मंडल, भाई सज्जन कुमार मंडल, मामा राजा राम मंडल व विनोद मंडल आदि लोगों ने थानाध्यक्ष को बताया कि दो वर्ष पूर्व फूलवंती की शादी तेतरिया में कमलेश मंडल के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ किया गया था. कमलेश सूरत में राज मिस्त्री का काम करता है.

परिजन बताते हैं कि गत एक वर्ष से फूलवंती को ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. खास कर उसकी गोतनी उसके जीवन में जहर घोल रही थी. मृतक के भाई ने बताया कि उसकी बहन को गोतनी प्राय: धमकी देती थी. गोतनी की ही बातों में आ कर पति भी प्रताड़ित करता था. इन सभी बातों को लेकर कई बार पंचायत भी हुआ था. परिजनों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि फूलवंती को उसके ससुराल वालों ने ही मिल कर षडयंत्र के तहत जिंदा जलाया है. कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष बिनोद मंडल घटना की आंखें अपनी इकलौती पुत्री के शव को सामने देख पथरा सी गयी. मामा व भाई के विलाप से लोगों की आंखें नम हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें