परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पाते ही मृतका के मायके झाझा थाना क्षेत्र के परसा व मामाघर खुरी के दर्जनों लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए वाहन में रखे शव के साथ सोनो-झाझा मुख्य मार्ग को पैलवाजन मोड़ के समीप जाम कर दिया. घटना के संदर्भ में छानबीन करने तेतरिया पहुंचे थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु व एसआइ उस्मान अली सड़क जाम की सूचना पाकर फौरन जाम स्थल पर पहुंचे.
परिजन बताते हैं कि गत एक वर्ष से फूलवंती को ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. खास कर उसकी गोतनी उसके जीवन में जहर घोल रही थी. मृतक के भाई ने बताया कि उसकी बहन को गोतनी प्राय: धमकी देती थी. गोतनी की ही बातों में आ कर पति भी प्रताड़ित करता था. इन सभी बातों को लेकर कई बार पंचायत भी हुआ था. परिजनों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि फूलवंती को उसके ससुराल वालों ने ही मिल कर षडयंत्र के तहत जिंदा जलाया है. कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष बिनोद मंडल घटना की आंखें अपनी इकलौती पुत्री के शव को सामने देख पथरा सी गयी. मामा व भाई के विलाप से लोगों की आंखें नम हो गयी.