19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनोबा भावे ने लक्ष्मीबाई को हराया

जमुई. जिले के बरहट प्रखंड के चंद्रशेखर नगर स्थित खेल मैदान में परिवार विकास के द्वारा चाइल्ड फंड इंडिया के सहयोग से बाल क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मैच विनोबा भावे पब्लिक स्कूल गिद्धौर व लक्ष्मीबाई चाइल्ड क्लब कुड़िला के बीच खेला गया. विनोबा भावे गिद्धौर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते […]

जमुई. जिले के बरहट प्रखंड के चंद्रशेखर नगर स्थित खेल मैदान में परिवार विकास के द्वारा चाइल्ड फंड इंडिया के सहयोग से बाल क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मैच विनोबा भावे पब्लिक स्कूल गिद्धौर व लक्ष्मीबाई चाइल्ड क्लब कुड़िला के बीच खेला गया. विनोबा भावे गिद्धौर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 93 रन का स्कोर खड़ा किया.

जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी कुड़िला की टीम 14.1 ओवर में 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. विनोबा भावे पब्लिक स्कूल गिद्धौर की टीम के आशीष कुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और कुड़िला की टीम के पवन कुमार को सर्वाधिक पंद्रह विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के डॉ एसएन झा ने विजेता टीम को, वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर दूबे ने उप विजेता टीम को और गुगुलडीह के समाजसेवी अजय सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया.

संस्था के परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार ने मैन ऑफ द सीरीज व हैट्रिक विकेट लेने वाले अरुण कुमार तथा पीपराटांड़ के नीतीश कुमार को कार्यक्रम समन्वयक कपिलदेव यादव ने कप देकर सम्मानित किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डा. एसएन झा ने कहा कि सुदूर क्षेत्र में रहने वाले बच्चों के भीतर भी प्रतिभा कूट-कूट कर भरी होती है बस जरूरत हैं उन्हें सही तरीके से निखारने की. उन्होंने कहा कि हम सबों को बच्चों को पढ़ाई के अलावे खेलकूद के लिए भी प्रेरित करना चाहिए, क्योंकि खेल से मानसिक विकास होता है. इस अवसर पर दर्जनों खेल प्रेम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें