जिले के छह प्रखंडों में 13 पैक्सों के लिए मतदान किया. जमुई प्रखंड के अगहरा-बरुअट्टा व लखनपुर पैक्स में बुधवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि अगहरा-बरुअट्टा पैक्स में 720 मतदाताओं में से 490 तथा लखनपुर में 739 में 710 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि कुल 62 प्रतिशत मतदान हुआ.
खैरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के जीत ङिांगोई, विशनपुर, हरणी व भिमाइन पैक्स में बुधवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद ने बताया कि जीत झिंगोई पैक्स में 1421 में 938, हरणी में 295 में 225, विशनपुर में 870 में 673 तथा भिमाइन में 600 में 477 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 68 प्रतिशत मतदान हुआ. चारों पैक्स की मतगणना गुरुवार को सुबह आठ बजे से कराया जायेगा.