झाझा: निर्धारित तिथि पर प्रयोगिक परीक्षा प्रारंभ नहीं होने से आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को विद्यालय परिसर में जम कर हो-हंगामा किया. जानकारी के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा दिये गये कार्यक्रम के अनुसार चार से छह अप्रैल तक प्लस टू महात्मा गांधी विद्यालय में इंटर की प्रयोगिक परीक्षा लिया जाना था. चार अप्रैल को परीक्षा में भाग लेने के लिए सैकड़ों छात्र अपने निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंच गये.
लेकिन समय अवधि प्रारंभ होने के बाद भी परीक्षा प्रारंभ नहीं होते देख छात्र आक्रोशित हो विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगा. इसकी सूचना पाते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी बशिष्ठ नारायण झा ने विद्यालय पहुंच कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया तथा हंगामा कर रहे छात्रों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. मौके पर डीइओ श्री झा ने बताया कि पूरे प्रदेश में इंटर की प्रयोगिक परीक्षा संचालित हो रही है.
इस विद्यालय में स्थानीय प्लस टू बालिका विद्यालय की परीक्षार्थियों को भी जोड़ दिया गया है. जिसके चलते कॉपी की कमी हो गयी है. जिस कारण से आज प्रयोगिक परीक्षा नहीं लिया जा सका है.