इन लोगों ने गाली देते हुए कहा कि हमारा धान क्यों नहीं खरीद रहे हो, कार्यालय से बाहर निकलो तुम्हें जान से मार देंगे और रंगदारी के तौर पर पचास हजार रुपये की मांग भी की. किसानों ने एसपी व थाना को आवेदन देकर इन लोगों पर कार्रवाई करने और पैक्स अध्यक्ष की जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. किसानों ने थानाध्यक्ष से भी इन आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. इस मामले को लेकर सबमे रोष है. इस अवसर पर मो दिलशाद,परमेश्वर महतो,औंकार महतो,मो. मेराज अंसारी,सोहन महतो, रामाशीष यादव, परमेश्वर कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
Advertisement
अभद्र व्यवहार करने के आरोप में किसानों ने किया प्रदर्शन, एसपी से लगायी सुरक्षा की गुहार
जमुई: सदर प्रखंड क्षेत्र के अड़सार गांव के दर्जनों किसानों ने गुरुवार को थाना पहुंच कर पैक्स अध्यक्ष मो मुश्ताक के साथ गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गाली-ग्लौज व अभद्र व्यवहार करने के आरोप में प्रदर्शन किया. इस मौके पर ग्रामीण गोविंद यादव,नरेश यादव, मो वहाउद्दीन, राजेंद्र सिंह, कपिलदेव यादव, सुरेश महतो, शाहिद […]
जमुई: सदर प्रखंड क्षेत्र के अड़सार गांव के दर्जनों किसानों ने गुरुवार को थाना पहुंच कर पैक्स अध्यक्ष मो मुश्ताक के साथ गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गाली-ग्लौज व अभद्र व्यवहार करने के आरोप में प्रदर्शन किया.
इस मौके पर ग्रामीण गोविंद यादव,नरेश यादव, मो वहाउद्दीन, राजेंद्र सिंह, कपिलदेव यादव, सुरेश महतो, शाहिद इकबाल, बौधू यादव, कैलाश सिंह, बनारसी मंडल, सुधाकर कुमार, मो जावेद आलम, मो नसरु, विजय कुमार, जितेंद्र महतो आदि ने बताया कि हमारे पैक्स अध्यक्ष मो मुश्ताक के साथ 24 मार्च को गांव के ही मो मोईन, मो इश्तखार, मो शमसाद उर्फ हीरु, मो अब्दुल मालिक ने सहकारिता बैंक परिसर में गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी भी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement