जमुई: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सदस्यों की बैठक रविवार को स्थानीय जयहिंद धर्मशाला के प्रांगण में हुई. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार सिन्हा ने कहा कि हम सबों को सदस्यता अभियान चला कर संगठन को सबसे पहले सशक्त बनाना होगा. क्योंकि संगठन को सशक्त बनाये बगैर हमारी एकता खंडित है.
महासचिव डा. मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि आगामी 15 मार्च तक सदस्यता अभियान चला कर कायस्थ समाज के सभी उम्र के लोगों को सदस्य बनाया जायेगा. समाज के हित की बात करने वाले और समाज के लोगों को हर संभव सहयोग देने वालों को ही संगठन से जोड़ा जायेगा.
इस दौरान संगठन को सशक्त बनाने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर संजय कुमार सिन्हा, जयप्रकाश नारायण , राकेश कुमार रंजन, राजीव कुमार सिन्हा, अशोक कुमार सिन्हा, राजीव शंकर, पुरुषोत्तम प्रकाश नारायण, शेखर सुमन समेत समाज के गण मान्य लोग मौजूद थे.