19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय

जमुई: महाशिवरात्रि का त्योहार मंगलवार को जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में शिव भक्तों ने बाबा भोले की पूजा-अर्चना की और भक्ति-भाव के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. महाशिवरात्रि के अवसर पर लोगों ने स्नान-ध्यान करके भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जल, गंगा […]

जमुई: महाशिवरात्रि का त्योहार मंगलवार को जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में शिव भक्तों ने बाबा भोले की पूजा-अर्चना की और भक्ति-भाव के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. महाशिवरात्रि के अवसर पर लोगों ने स्नान-ध्यान करके भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जल, गंगा जल, अक्षत, पुष्प, बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि का भोग लगाया.

पूजा-अर्चना के पश्चात लोगों ने अपने परिजनों के लिए कुशलता की कामना की. इस अवसर पर पंचवटी पतनेश्वरनाथ मंदिर में अष्टयाम का आयोजन किया गया. पतनेश्वरनाथ सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि संध्या में भगवान शिव की बारात निकाली जायेगी और देर रात्रि भगवान शिव व पार्वती का विवाह वैदिक मंत्रोच्चर के साथ संपन्न कराया जायेगा. वहीं दूसरी ओर महिसौड़ी स्थित अद्वैतस्वरुप आश्रम में महाशिवरात्रि के अवसर पर अष्टयाम, रुद्राभिषेक व भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए आश्रम के लोगों ने बताया कि पूजा-अर्चना के पश्चात प्रसाद का वितरण व भंडारा का आयोजन भी किया गया. सोनो प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मां ब्रrादेवी स्थान, बाबु साहब टोला, थाना परिसर व बाजार स्थित शिवालय को रंग-रोगन कर सजाया गया. प्रखंड के डुमरी स्थित कंचनेश्वर धाम के आवावे बलथर व केवाली के शिवालय में भी उत्साहित भक्तों ने महाशिवरात्रि पर धूम-धाम से पूजन किया. लकराहा व लोहा में भी शिव मंदिर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. देर शाम कई शिवालयों से भोलेनाथ की बारात निकाली गयी.

डुमरी कंचनेश्वर मंदिर से निकले बारात व झांकी दर्शनीय थे. झाझा प्रतिनिधि के अनुसार महाशिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना करने को लेकर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. नगर क्षेत्र बाजार स्थित शिव मंदिर पीपराडीह, शिव मंदिर, गणोशी मंदिर, पुरानी बाजार स्थित शिव मंदिर, स्टेशन परिसर स्थित शिव मंदिर समेत कई मंदिरों में पूजा-अर्चना किया. वहीं प्रखंड क्षेत्र के केशोपुर, बलियाडीह, मणिकुरा आश्रम, बोड़वा, पैरगाहा, चांय, महापुर समेत कई जगहों पर सुबह से ही मंदिरों के घंटे बजने शुरु हो गये थे. महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर मणिकुरा आश्रम के पंडित आचार्य फुलेश्वर पांडेय ने बताया कि तीन कालरात्रि में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है.

चकाई प्रतिनिधि के अनुसार महाशिवरात्री के पावन अवसर पर प्रखंड के सभी शिवालयों में श्रद्घालुओं द्वारा पूजा-अर्चना अहले सुबह से प्रारंभ हो गयी . प्रखंड के गोला शिव-पार्वती मंदिर, राम चंदड्रीह, सरौन, करही, दुलमपुर, बटपार सहित सभी शिव-पार्वती मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा . वही राम चंदड्रीह शिव-पार्वती मंदिर में श्रद्घालुओं की भीड़ शाम तक जमी रही. वही रात्रि को राम चंदड्रीह शिव मंदिर, चकाई थाना शिव मंदिर एवं गोला शिव मंदिर से भोले बाबा की बरात निकाली जायेगी तथा नगर भ्रमण करा कर देर रात्रि को मंदिर में शिव-पार्वती का विवाह वैदिक रिति-रिवाज से संपन्न कराया जायेगा.

खैरा प्रतिनिधि के अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के गिद्धेश्वरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. संध्या में गाजे-बाजे के साथ बाबा भोलेनाथ की बाराती झांकी के साथ निकाली गयी. इस दौरान मंदिर परिसर में मेले जैसा दृश्य दिखाई दिया. सिमुलतला प्रतिनिधि के अनुसार टेलवा बाजार, सिमुलतला शिव मंदिर, कटोरवा जंगल, नागवे, केन्दुहार, सिकठिया आश्रम आदि स्थानों पर स्थित शिव मंदिरों में श्रद्घालुओं ने एक दिवसीय निर्जला व्रत रख कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इस मौके पर कटोरवा जंगल स्थित शिव मंदिर में पुजारी कार्तिक पंड़ित द्वारा नम: शिवाय् का अखंड जाप कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें