19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो देसी मास्केट के साथ युवक गिरफ्तार

सोनो : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के भेलवा मोहनपुर गांव के टोला पूर्वी करहरा चौपाल से बीते बुधवार की रात्रि पुलिस व एसएसबी की कार्रवाई में एक युवक को दो देशी मास्केट के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान करहरा चौपाल निवासी दशरथ यादव उर्फ दासो यादव का 21 वर्षीय विकास कुमार यादव के […]

सोनो : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के भेलवा मोहनपुर गांव के टोला पूर्वी करहरा चौपाल से बीते बुधवार की रात्रि पुलिस व एसएसबी की कार्रवाई में एक युवक को दो देशी मास्केट के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान करहरा चौपाल निवासी दशरथ यादव उर्फ दासो यादव का 21 वर्षीय विकास कुमार यादव के रूप में हुई.

जानकारी देते हुए चरकापत्थर थानाध्यक्ष शंभु शर्मा ने बताया कि बुधवार की रात्रि उन्हें सूचना मिली कि करहरा चौपाल में किसी घटना को अंजाम देने के लिए विकास नामक एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है. प्राप्त सूचना पर थानाध्यक्ष सैप बल व एसएसबी सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में जवानों के साथ विकास के घर रात्रि में छापेमारी किया.
काफी मशक्कत के बाद जब घर को खोला गया तब एक युवक घर से निकल कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया. युवक का नाम विकास था. उसके घर की तलाशी के दौरान पलंग पर पड़े बिछावन के नीचे से दो देशी मास्केट बरामद किया गया जिसका कोई कागजात नहीं था. अवैध हथियार रखने के जुर्म में आर्म्स एक्ट के तहत विकास को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दोनों हथियार को भी जब्त कर लिया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते वर्ष छठ पूजा के बाद टोला में जमीन विवाद को लेकर हुए रंजिश में विकास के परिजनों पर विरोधियों द्वारा फायरिंग की गई थी जिसमें विकास की विवाहिता बहन को गोली लगी थी. गोली लगने के कारण उसकी मौत हो गयी थी. इस फायरिंग में विकास का भाई बाल बाल बच गया था. थानाध्यक्ष शंभु शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर गिरफ्तार आरोपितों के जेल से छूटकर आने के बाद विकास अपनी बहन की हत्या का बदला लेने की फिराक में था. इसी उद्देश्य को लेकर उसने हथियार भी इकट्ठा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें