13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से दो किसानों की मौत, महिला जख्मी

जमुई : जिले में बुधवार को अलग-अलग जगहों पर वज्रपात होने से दो किसानों की मौत हो गयी, जबकि एक महिला जख्मी हो गयी. मृतक में सोनो के चरकापत्थर थाना के बाघाकेवाल गांव के 40 वर्षीय छक्कन व सिमुलतला से सटा चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के दामाद मंगरा हासदा है, जबकि मंगरा हसदा […]

जमुई : जिले में बुधवार को अलग-अलग जगहों पर वज्रपात होने से दो किसानों की मौत हो गयी, जबकि एक महिला जख्मी हो गयी. मृतक में सोनो के चरकापत्थर थाना के बाघाकेवाल गांव के 40 वर्षीय छक्कन व सिमुलतला से सटा चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के दामाद मंगरा हासदा है, जबकि मंगरा हसदा की सास बड़की मरांडी जख्मी हो गयी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसाी सोनो के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के महेश्वरी पंचायत के बाघाकेवाल गांव के समीप बहियार में बुधवार बारिश के साथ हुए वज्रपात से किसान की मौत हो गयी. मृतक किसान 40 वर्षीय छक्कन यादव पिता गिरो यादव बाघाकेवाल गांव का ही रहने वाला था. घर के लोगों ने बताया कि वे बहियार से आ रहे थे.
इसी बीच बारिश होने लगी और तेज आवाज के साथ हुए वज्रपात के चपेट में आने से खेत पर गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. छक्कन एक गरीब किसान थे. उनका पुत्र रंगीला कुमार ने घटना के संदर्भ में थाना में आवेदन दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया गया.
सूचना पाते ही सोनो पहुंचे पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार की नगद राशि मृतक के परिजन को अंतिम संस्कार हेतु दिया. मुखिया ने कहा कि आपदा प्रबंधन से भी मुआवजा दिलाये जाने में वे भरपूर मदद करेंगे. अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौबे ने भी कहा कि थाना से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आपदा विभाग से मुआवजा मिलेगा.
खेत में काम कर रहे थे दामाद व सास
सिमुलतला. सिमुलतला से सटा चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में बुधवार शाम वज्रपात से युवक की मौत हो गयी. वहीं उक्त घटना में एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार झारखंड के जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कोड़ाडीह गांव निवासी मंगरा हासदा कुछ दिन पूर्व अपना ससुराल लक्ष्मीपुर गांव निवासी मोहन टुड्डू के घर आया था बुधवार की पूर्वाह्न बारिश के दौरान युवक एवं उसकी सास बड़की मरांडी खेत में पानी बांधने गया था.
इसी दौरान वज्रपात की चपेट में युवक व उसकी सास आ गये. घटना की जानकारी जैसे ही उसके परिजनों एवं ग्रामीणों को मिली कि आनन-फानन में उन दोनों को अतिरिक्त्त उप स्वास्थ्य केंद्र सिमुलतला लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मंगरा हासदा को मृत घोषित कर दिया. वहीं बड़की मरांडी का इलाज उप स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
वज्रपात से मवेशी की मौत: जमुई. सदर प्रखंड क्षेत्र के नीमारंग निवासी लालो यादव का एक मवेशी की मौत वज्रपात से हो गई. इस बाबत जानकारी देते हुए पशु पालक लालो यादव ने बताया कि भैंस बहियार में चर रही थी. तभी अचानक तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से उसके चपेट में आ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें